NEET UG 2025

MBBS : भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस पाने की परीक्षा FMGE का रिजल्ट जारी, 80 फीसदी फेल, जानें किस साल कितने हुए पास

Ayurveda Education Exam Preparation

FMGE June 2024 Result declared : एनबीई ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2024 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी natboard.edu.in पर जाकर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं

FMGE June 2024 Result declared : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन  जून 2024 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी natboard.edu.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं। दिसंबर सत्र की एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2024 को कराया गया था। छात्र 24 जुलाई से एफएमजीई जून 2024 के स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एफएमजीई पास करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट कब से मिलेगा, इसकी तारीखों का ऐलान एनबीईएमएस द्वारा बाद में किया जाएगा।

इस साल 35819 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 7233 अभ्यर्थी पास हुए। 78 अभ्यर्थियों के नतीजे रोके गए हैं। 2422 अनुपस्थित रहे। 27297 अभ्यर्थी परीक्षा में फेल हुए। कुल पास प्रतिशत 20.19 फीसदी रहा।

आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके अगर भारत में डॉक्टरी करनी है, तो इसके लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है। इस टेस्ट को पास करना काफी कठिन होता है। बेहद चुनौतिपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 20 से 25 फीसदी ही रहता है।

कब कितना रहा रिजल्ट
जून 2024 : 20.19 फीसदी
दिसंबर 2023- करीब 22 फीसदी
जून 2023- 10.22 फीसदी
दिसंबर 2022- 30.83 फीसदी
जून 2022- 10.61 फीसदी
दिसंबर 2021 – 23.91 फीसदी
जून 2021- 23.73 फीसदी
दिसंबर 2020- 21.25 फीसदी
जून 2020- 11.62 फीसदी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *