NEET UG 2025

NEET UG 2025: नीट के लिए 5000 सेंटर, 24 लाख से ज्यादा छात्र? मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पर ताजा अपडेट

Education Medical Education Neet

NEET UG 2025 : देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2025 के लिए कम से कम 5000 सेंटरों की जरूरत होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के लिए इन सेंटरों का एग्जाम किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि 2024 में NEET Exam में गड़बड़ियों को लेकर एजेंसी पर बहुत सारे सवाल उठे थे। हालांकि, सेंटरों को फाइनल करने में एनटीए की चाल अभी धीमी ही है।

सूत्रों का कहना है कि एनटीए ने कुछ समय पहले ही केंद्रीय शिक्षा विभाग से केंद्रीय विद्यालयों (KVS) और नवोदय विद्यालयों (NVS) में सेंटर बनाने को लेकर मंजूरी मांगी है। वहीं, NTA ने दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई उच्च शिक्षा संस्थानों को भी सेंटर अलॉट करने के लिए लिखा है। जानकारों का कहना है कि एग्जाम सेंटर का सेलेक्शन NEET जैसे बड़े एग्जाम में बहुत अहम कड़ी है। ताकि छात्रों को परीक्षा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। एजेंसी को विश्वसनीय सेंटर ढूंढने होंगे।

NEET UG 2025

केवीएस, एनवीएस में नीट एग्जाम सेंटर कितना उचित?

नीट 2025 का एग्जाम 4 मई को होना है। नीट यूजी एप्लिकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 7 मार्च है। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय के साथ-साथ दूसरे सरकारी संस्थानों की भी मैपिंग की जा रही है। एनटीए ने स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी भी बनाई है और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत चल रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्रीय विद्यालयों में तो ज्यादा सेंटर बन सकते हैं। लेकिन नवोदय विद्यालयों के बारे में संशय की स्थिति है। बहुत से नवोदय विद्यालय दूर-दराज के इलाकों में हैं, जहां जाने में छात्रों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में एजेंसी को यह भी देखना होगा कि जहां पर सेंटर अलॉट किया जाएगा, वहां पर छात्रों के जाने की क्या व्यवस्था है।

NEET UG 2025 : 24 लाख से ज्यादा छात्र, DU में भी सेंटर?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत उच्च शिक्षा संस्थानों को भी नीट परीक्षा केंद्र के लिए लिखा है। NEET UG Exam पेन एंड पेपर मोड में एक ही दिन होती है। अनुमान है कि इस बार 24 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन करना होगा। ऐसा होता है तो ये नीट में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या का नया रिकॉर्ड होगा।

डीयू के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी अपनी ओर से सेंटर मुहैया करवाने की पूरी कोशिश करेगी। एग्जाम वाले दिन DU में सेंटरों की उपलब्धता के आधार पर एनटीए को सेंटर दिए जा सकते हैं। वहीं, डीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता का कहना है कि एनटीए की ओर से लेटर मिला है और विवि ने कॉलेजों को लेटर भेज दिया है। डीयू के कॉलेज और एनटीए की बातचीत होगी। जिन कॉलेजों में सेंटर बनाए जा सकते हैं, वहां पर सेंटर होंगे।

नया है NEET UG 2025 परीक्षा पैटर्न

इस बार नीट एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया गया है। नीट यूजी 2025 का पेपर कुल तीन घंटे का होगा। जबकि पिछले साल तक यह 3.20 घंटे का होता था। पेपर की टाइमिंग दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में अब छात्रों को ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं मिलेंगे। कुल 180 सवाल परीक्षा में आएंगे और छात्रों को सभी सवालों के जवाब देने होंगे।

NTA की भी ‘परीक्षा’

एनटीए परीक्षा तो लेगी ही, लेकिन उसकी भी ‘परीक्षा’ होगी। अभी 2024 में ही मेडिकल एग्जाम में गड़बड़ी से लेकर एग्जाम सेंटर तक को लेकर सवाल उठाए गए थे। देखना होगा कि एजेंसी ने 2024 की गलतियों से क्या सबक लिया। राज्यों के डीएम, एसपी और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा। यह देखना होगा कि छात्रों को पिछले वर्षों में क्या-क्या समस्याएं आई थीं। उन सबको ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जाने चाहिए। ऐसा न हो कि छात्रों को बहुत दूर सेंटर दे दिए जाएं, जहां तक पहुंचना ही बड़ी चुनौती हो। इस बार नीट यूजी एग्जाम NTA के लिए बड़ी परीक्षा है। क्योंकि पिछले वर्ष इसी परीक्षा ने एजेंस की विश्वनीयता को संदेह के घेरे में ला दिया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *