NEET UG : यूपी में फर्जी सर्टिफिकेट से MBBS में एडमिशन, पोल खुलने पर कइयों ने सीट छोड़ी, बाकी के एडमिशन रद्द

Blog Medical Education Neet

NEET UG MBBS की पहले चरण की काउंसलिंग के बाद प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कइयों ने अल्पसंख्यक श्रेणी का फेक सर्टिफिकेट लगाकर एडमिशन ले लिया। पोल खुलने पर कइयों ने खुद सीट छोड़ दी और कइयों के एडमिशन रद्द कर दिए गए।
नीट यूजी की पहले चरण की काउंसलिंग के बाद प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। निजी क्षेत्र के अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन पाने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने अल्पसंख्यक श्रेणी का प्रमाणपत्र ही फर्जी लगा दिया। इसी फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर उन्होंने नोडल सेंटर पर प्रवेश प्राप्त कर लिया। सभी मामले मेरठ के निजी मेडिकल कॉलेज के हैं। मगर मामला खुल गया। अभी तक ऐसे 20 केस सामने आए हैं। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण किंजल सिंह ने इस मामले में संबंधित जिलाधिकारियों से प्रमाणपत्रों की जांच कराई तो वे फर्जी निकले। सात ने खुद ही सीट छोड़ दी और बाकी के प्रवेश महानिदेशक द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं।

नीट यूजी-2024 की पहले चरण की काउंसलिंग खत्म हो चुकी है। अधिकांश अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों में प्रवेश भी ले चुके हैं। इसी बीच दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले नौ बच्चों ने खुद को बौद्ध धर्म का बताया। इसे लेकर शक पैदा हुआ तो महानिदेशक ने जाति प्रमाणपत्रों की जांच कराई। इस बीच कुछ निजी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में फर्जी प्रमाणपत्रों से प्रवेश लेने की शिकायतें भी आईं।

उन्होंने एक आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया कि जाति प्रमाणपत्रों की जांच कराई जाएगी। जो भी फर्जी मिला, उसका प्रवेश निरस्त करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *