साल 2025 में नीट यूजी परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होगी. नीट यूजी 2025 परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET-UG पर जारी किए जाएंगे. नीट यूजी 2024 परीक्षा ने कोचिंग संस्थानों से लेकर एनटीए तक, कई विभागों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए (NEET UG Paper Leak). बैंक, स्कूल, एग्जाम सेंटर.. जहां-जहां भी नीट यूजी पेपर रखे गए थे, हर वह जगह जांच के घेरे में आ गई.
2025 में नीट यूजी परीक्षा कहां होगी?
नीट यूजी परीक्षा 2025 में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. एनटीए इसके लिए नई योजना तैयार कर रहा है. 2025 में नीट यूजी परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब नीट यूजी परीक्षा के लिए सरकारी संस्थानों में ही सेंटर बनाए जाएंगे. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी और आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस में भी नई और अपडेटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी खास तैयारी चल रही है.
शिकायतों के लिए बनेगा नया पोर्टल
नीट यूजी 2025 परीक्षा नई सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जाएगी. लेकिन अगर इसके बावजूद सिस्टम में कहीं से चूक हो जाती है और पेपर लीक या नकल जैसे मामले सामने आते हैं तो अभ्यर्थियों को नए पोर्टल पर समस्या दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा. एग्जाम सेंटर तक नीट यूजी पेपर पहुंचाने के लिए सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने का प्लान बनाया जा रहा है. एनटीए अभ्यर्थियों, एग्जाम सेंटर के स्टाफ और शिक्षकों की काउंसलिंग भी करवाएगा.
2024 में नीट यूजी पेपर लीक हो गया था. इस साल करीब 24 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. नीट यूजी पेपर लीक होने पर स्टूडेंट्स दो भागों में बंट गए थे. अभ्यर्थियों का एक समूह चाहता था कि परीक्षा दोबारा हो, वहीं दूसरा समूह इसी एग्जाम में हासिल किए गए मार्क्स से खुश था. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था. जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उनके लिए नीट यूजी री एग्जाम आयोजित किया गया था. जानिए नीट यूजी 2025 परीक्षा में पेपर लीक होने से कैसे बचाया जाएगा.