NEET Paper Leak Case

NEET Paper Leak Case : सरेंडर करो वरना होगी कुर्की जब्ती,नीट पेपर लीक में संजीव मुखिया पर शिकंजा; घर पर चस्पा इश्तेहार

Education Medical Education Neet

NEET Paper Leak Case में फरार चल रहे संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया उर्फ संजीव मुखिया पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को पटना से ईओयू की टीम संजीव मुखिया के नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव स्थित घर पहुंची। स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से संजीव मुखिया के घर पर इश्तेहार चिपकाया। जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा। तय तिथि तक आत्मसमर्पण न करने पर घर की कुर्की जब्त की जाएगी। बता दें कि नीट पेपर लीक मामला उस वक्त और तूल पकड़ लिया था, जब जांच में मास्टरमाइंड नालंदा के संजीव मुखिया, उसका पुत्र और उसके गैंग का नाम सामने आया था।

NEET Cutoff 2025

मामले की जांच पटना पुलिस के अलावे सीबीआई और आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गयी। सीबीआई ने मामले में बिहार, झारखंड, यूपी समेत अबतक 33 जगहों पर छापेमारी कर 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां हुई हैं। सीबीआई ने शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर में नीट पेपर लीक मामले की जांच शुरू की थी।

मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर और उसके ऑफिस में अबतक तीन बार ईओयू और सीबीआई के अधिकारी आकर जांच कर चुके हैं। छापेमारी में साढ़े 11 लाख नकद व कई वाहनों के कागजात मिले हैं। दर्जनभर से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये जा चुके हैं । संजीव मुखिया नूरसराय स्थित नालंदा हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था।

पहले भी NEET Paper Leak Case मामले में जा चुका है जेल

संजीव कुमार का नाम पहले भी 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा और बीएससी समेत अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक में सामने आया था, जिसके चलते वह जेल भी जा चुका है। नगरनौसा और गांव के ग्रामीणों का कहना है कि लगातार पेपर लीक मामले में पिता-पुत्र का नाम आया। मुखिया के कार्यकाल के दौरान भी उसपर कई अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *