MBBS Admission

MBBS Admission : इस छोटे से देश में है दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल, पढ़ना, रहना-खाना सब फ्री

Blog

MBBS Admission : क्यूबा लैटिन अमेरिका का छोटा सा देश है, लेकिन मेडिकल की पढ़ाई के मामले में चैंपियन है. यहां दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल लैटिन अमेरिकन स्कूल ऑफ मेडिसिन है. जिसमें पढ़ना, रहना-खाना सब फ्री है. …

MBBS Admission : अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया भर में कई बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैटिन अमेरिका के छोटे से देश क्यूबा में दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल है. यह न सिर्फ सबसे बड़ा है, बल्कि यहां पढ़ाई, रहना, खाना और मेडिकल ट्रेनिंग सब कुछ फ्री है.

क्यूबा के इस मेडिकल स्कूल का नाम लैटिन अमेरिकन स्कूल ऑफ मेडिसिन (Escuela Latinoamericana de Medicina) है. यह मेडिकल स्कूल राजधानी हवाना में स्थित है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल कहा जाता है, जिसमें अब तक 160 देशों से ज्यादा के 30,000 से अधिक डॉक्टर तैयार हो चुके हैं.

भारतीय छात्र भी ले सकते हैं एडमिशन : MBBS Admission

यह मेडिकल स्कूल खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो आर्थिक तौर पर कमजोर तबकों से आते हैं या अपने देश में डॉक्टरों की कमी पूरी करना चाहते हैं. भारतीय छात्र भी यहां स्कॉलरशिप पर एडमिशन ले सकते हैं.

क्या-क्या फ्री मिलता है?

कैसे मिलेगा ELAM में एडमिशन

क्यूबा के लैटिन अमेरिकन स्कूल ऑफ मेडिसिन में एडमिशन के लिए क्यूबा दूतावास या अपने देश की स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए आवेदन करना होता है. योग्यता की बात करें तो इंटरमीडिएट (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी) में अच्छे मार्क्स होने के साथ मेडिकली फिट होना जरूरी है. इसके अलावा स्पेनिश भाषा भी सीखनी अनिवार्य है. भारतीयों को नीट यूजी पास होना जरूरी है.

आवेदन प्रक्रिया

लैटिन अमेरिकन स्कूल ऑफ मेडिसिन में MBBS में एडमिशन के लिए आवेदन केवल आधिकारिक क्यूबा दूतावास या स्वीकृत एजेंट के माध्यम से करें. इसका फॉर्म सामान्यत: जनवरी से मार्च के बीच (IFCO माध्यम से मार्च तक) भरा जाता है. आवेदन के बाद उम्मीदवारों का चयन क्यूबन मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक हेल्थ और ELAM फैकल्टी की संयुक्त समिति करती है.

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों की योग्यता और आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है.
  • इसके बाद इंटरव्यू/प्रवेश परीक्षा (कुछ मामलों में वैकल्पिक) होती है.
  • अंग्रेजी/स्पेनिश भाषा की क्षमता मूल्यांकन
  • हेल्थ और पुलिस सर्टिफिकेट की जांच
  • अंतिम चयन व विफल अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक

स्कॉलरशिप सुविधाएं

  • पूरा ट्यूशन, हॉस्टल, दिन में तीन बार भोजन, किताबें, यूनिफॉर्म, बेडिंग, टॉयलेटरीज मुफ्त
  • स्टाइपेंड- लगभग 100–46000 क्यूबन पेसो (₹4–₹1800) प्रति माह
  • यात्रा खर्च, वीजा शुल्क और विदेश आने-जाने का खर्च स्टूडेंट को वहन करना होगा.

क्यूबा में MBBS कोर्स स्ट्रक्चर

विदेशी छात्रों को एक साल तक स्पेनिश भाषा और क्यूबा की संस्कृति के बारे में पढ़ाया जाता है. इसके बाद छह साल यानी 12 सेमेस्टर+ 1 वर्ष रोटेटरी इंटर्नशिप का मेडिकल कोर्स होगा.
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *