एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में दाखिले को लेकर नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इस बीच एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी के उन अभ्यर्थियों को सीट छोड़ने की अनुमति दे दी है जिन्हें काउंसलिंग राउंड 1 और राउंड 2 में सीट अलॉट की गई थी। एमसीसी ने नोटिस जारी कर रहा है कि मेडिकल अभ्यर्थी 1 अक्टूबर तक अपनी सीट से रिजाइन कर सकते हैं। बहुत से स्टूडेंट्स की ओर से लगातार आ रहे अनुरोधों पर विचार करने के बाद काउंसलिंग कमिटी ने यह फैसला लिया है।
एमसीसी ने आधिकारिक नोटिस में कहा, ‘सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए यह बताया जाता है कि यूजी उम्मीदवारों से अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं जो विभिन्न कारणों से अपनी राउंड-1 या राउंड-2 सीटों को छोड़ना चाहते हैं। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी ने ऐसे उम्मीदवारों के लिए इस्तीफे की अनुमति देने का निर्णय लिया है। जो उम्मीदवार अपनी राउंड-1 या राउंड-2 सीट छोड़ना चाहते हैं, वे 01 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे तक ऐसा कर सकते हैं।’
एमसीसी ने सीट छोड़ने को लेकर जारी की गाइडलाइंस-
– राउंड 1 के वे उम्मीदवार जिन्हें राउंड 2 में अपग्रेड नहीं किया गया था, वे सीट छोड़ने की तय तिथि के भीतर बिना सिक्योरिटी अमाउंट जब्त करवाए अपनी सीट छोड़ सकते हैं।
– राउंड 2 के वे उम्मीदवार जिन्हें सीट अलॉट हुई और उन्होंने सीट जॉइन भी की, लेकिन अब वे सीट छोड़ना चाहते हैं, वे समय सीमा के भीतर सिक्योरिटी जब्त करवा अपनी सीट खाली कर सकेंगे।
– वे उम्मीदवार जो राउंड 2 में अपग्रेड हो गए और अपग्रेड की गई सीट को जॉइन कर लिया, लेकिन अब अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं, वे सिक्योरिटी राशि जब्त करवा अपनी सीट खाली कर सकते हैं।
– उम्मीदवारों को अपनी सीट छोड़ने के लिए आवंटित कॉलेज में फिजिकली रिपोर्ट करना होगा।
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि उनका सीट छोड़ने वाला त्यागपत्र आवंटित कॉलेज द्वारा ऑनलाइन (एमसीसी पोर्टल से) तैयार किया गया है, ऐसा न करने पर त्यागपत्र को अमान्य माना जाएगा।
एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 सीट आवंटन का परिणाम 19 सितंबर को आया था। आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। नई एमबीबीएस व बीडीएस सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़ने के बाद काउंसलिंग कार्यक्रम को संशोधित किया गया था।
आपको बता दें कि एमसीसी हर साल सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीटों पर दाखिले के लिए चार चरणों में नीट यूजी काउंसलिंग करवाता है।