NEET UG 2025

NEET UG 2025 : तीन महीने में ऐसे करें NEET UG की तैयारी, देखें जरूरी टॉपिक और पूरा स्टडी प्लान

Education Neet

NEET UG 2025 :  मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 4 मई 2025 को प्रस्तावित है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. एमबीबीएस समेत मेडिकल के किसी भी यूजी कोर्स में दाखिले के लिए नीट यूजी में पास होना जरूरी है. नीट यूजी परीक्षा में अब तीन-चार महीने रह गए हैं. इस बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं आखिरी तीन महीने का स्टडी प्ला. जिन्हें फॉलो करके नीट यूजी में अच्छी रैंक हासिल की जा सकती है.

दरअसल, किसी टॉप मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए सिर्फ नीट यूजी पास होना जरूरी नहीं है. बल्कि, रैंक भी बहुत अच्छी होनी चाहिए. कड़ी स्पर्धा और चुनौतीपूर्ण तैयारियों के बावजूद अगर फोकस होकर आखिरी तीन महीने में अपनी अब तक की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया जाए तो अच्छे स्कोर के साथ नीट यूजी पास करना असंभव नहीं.

NEET UG 2025 : नीट यूजी का परीक्षा पैटर्न

नीट यूजी 2025 का सिलेबस पिछले साल जैसा ही है. इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न 11वीं-12वीं के स्तर के होंगे. इसमें चार विषयों- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी और जूलॉजी से 750 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय में दो सेक्शन होंगे- सेक्शन A और B सेक्शन. सेक्शन A में 140 अंकों के 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन B में 40 अंक के 15 प्रश्न पूछे जाएंगे. सेक्शन B के 15 प्रश्नों में से सिर्फ 10 करने होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत जवाब पर एक अंक कटेंगे. परीक्षा में इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा.

नीट यूजी के लिए उम्र सीमा

नीट यूजी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 31 दिसंबर 2025 को 17 साल होनी चाहिए. जबकि कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.

NEET UG 2025 : नीट यूजी के लिए तीन महीने का स्टडी प्लान

नीट यूजी की तैयारी : पहला महीना 
फिजिक्स  केमिस्ट्री  बायोलॉजी 
इलेक्ट्रॉनिक्स बेसिक्स ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, हाइड्रोकार्बन और हैलाइड्स जीव जगत में विविधता
मैग्नेटिज्म हाईड्रो कार्बन एवं डेली लाइफ में केमिस्ट्री रिप्रोडक्शन
करंट इलेक्ट्रिसिटी कार्बनिक रसायन (एल्डिहाइड, कीटोन, ईथर) कोशिका संरचना और फंक्शन
मैकेनिक्स (यूनिट एवं डायमेंशन) नाइट्रोजन युक्त पॉलिमर और कार्बनिक यौगिक मानव कल्याण में जीवविज्ञान
दूसरा महीना 
फिजिक्स  केमिस्ट्री बायोलॉजी
लॉ ऑफ मोशन मोल कॉन्सेप्ट और स्टेट ऑफ मैटर एनिमल एवं प्लांट्स में स्ट्रक्चरल ऑर्गनाइजेशन
मॉर्डर्न फिजिक्स एवं ऑप्टिक्स सॉल्यूशन, ठोस अवस्था, इक्विलिब्रियम जेनेटिक्स एवं इवोल्यूशन
गतिविज्ञान एवं कार्य ऊर्जा एवं शक्ति एटॉमिक स्ट्रक्चर फिजियोलॉजी
गुरुत्वाकर्षण, ठोस और तरल पदार्थ का मैकेनिज्म केमिकल काइनेमेटिक्स एवं सरफेस केमिस्ट्री बायोटेक्नोलॉजी
तैयारी का तीसरा महीना 
फिजिक्स  केमिस्ट्री बायोलॉजी
एटॉमिक न्यूक्लियस एवं सेमीकंडक्टर्स केमिकल बॉन्डिंग एनिमल किंगडम
थर्मोडायनेमिक्स, काइनेटिक थ्योरी एवं प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर डी एवं एफ ब्लॉक एलिमेंट प्लांट फिजियोलॉजी
यांत्रिकी (दोलन और तरंगें) पी ब्लॉक एलिमेंट इकोलॉजी
इलेक्ट्रोमैग्नेटिव वेव एवं कम्युनिकेशन सिस्टम तत्वों का वर्गीकरण, एस-ब्लॉक तत्व, हाइड्रोजन और इसके यौगिक

NEET UG 2025 : नीट यूजी के लिए तीन महीने का स्टडी प्लान

  • NEET UG 2025 : तीन महीने में तैयारी की महत्पूर्ण बातें
  • सभी विषयों को कवर करते हुए प्रतिदिन 150-250 प्रश्नों का अभ्यास करें, कम से कम 165 सही उत्तर देने का लक्ष्य रखें.
  • प्रश्नों को हल करने में गति और सटीकता बढ़ाने के लिए NEET 2025 के लिए एक शॉर्ट टर्म क्रैश कोर्स पर भी विचार किया जा सकता है.
  • कोचिंग क्लासेज को बहुत अधिक समय न दें, इसकी बजाए प्रतिदिन 3-6 घंटे फोकस्ड सेल्फ स्टडी करें.
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए NCERT की किताबें पढ़ें.
  • मॉक टेस्ट देने के साथ पुराने पेपर भी सॉल्व करें.
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *