NEET Twice a Year

NEET Success Story: मां-बाप सरकारी स्कूल में टीचर, 11 लाख बच्चों में बेटा बना टॉपर, पाए 720 में 720

Blog

Success Story, NEET Topper Story: हर साल लाखों बच्चे डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं. इसके लिए देशभर में नीट परीक्षा कराई जाती है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा को पास करना काफी कठिन होता है. ऐसे में जब कोई इस परीक्षा को टॉप कर जाता है, तो वह उन तमाम युवाओं के लिए आइकॉन बन जाता है, जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते हों. आज आपको एक ऐसे ही नीट टॉपर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने नीट परीक्षा में 720 में 720 अंक हासिल किए.

वर्ष 2023 में जब नीट यूजी की परीक्षा हुई, तो उस परीक्षा में कुल 20.38 लाख आवेदन आए थे, लेकिन जब नीट की परीक्षा के नतीजे घोषित हुए, तो उनमें से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की. इसमें भी कुछ ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्होंने नेशनल लेवल पर रैंक 1 हासिल किया. इन्हीं में से एक थे प्रभंजन जे (Prabhanjan J). तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से NEET UG परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर किया और दोनों नीट यूजी परीक्षा 2023 के टॉपर बने. दोनों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए.

NEET Success Story : माता-पिता दोनों टीचर

नीट यूजी 2023 के टॉपर प्रभंजन जे के माता-पिता दोनों सरकारी स्कूल में टीचर हैं. प्रभंजन के पिता बी. जगदीश एक सरकारी स्कूल में इतिहास के टीचर हैं और उनकी मां बच्चों को गणित पढ़ाती हैं. प्रभंजन जे ने अपनी दसवीं की पढ़ाई तमिलनाडु राज्य मैट्रिकुलेशन पाठ्यक्रम में अंग्रेजी माध्यम से की. इसके बाद उन्होंने कक्षा 11वीं में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में एडमिशन लिया. प्रभंजन जे ने 12वीं तक चेन्नई के अयनंबक्कम स्थित वेलम्मल विद्यालय से पढ़ाई की. वह स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे. प्रभंजन जे ने कक्षा 12 की परीक्षा में 463 अंक प्राप्त किए.

NEET Success Story : प्रभंजन ने कहां लिया एडमिशन?

नीट यूजी 2023 के टॉपर प्रभंजन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, AIIMS) में एडमिशन नहीं लिया, बल्कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुदुचेरी के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लिया.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *