CBSE Board : अगर आपका एडमिट कार्ड कहीं खो जाए तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकाल सकते हैं. जानें तरीका
CBSE Board
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस साल बोर्ड एग्जाम में 8,000 से ज़्यादा स्कूलों के लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक जारी रहेंगी. इस परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है. लेकिन अगर आपका एडमिट कार्ड कहीं खो जाए तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकाल सकते हैं.
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आपको अपने एडमिट कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी कैसे मिलेगी. क्या आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या आपको अपने स्कूल या सीबीएसई अधिकारियों से संपर्क करना होगा? आज हम आपको डुप्लीकेट एडमिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां आपको देंगे.
कैसे बनवाएं CBSE Board Exams 2025 का डुप्लीकेट एडमिट कार्ड-
चरण 1: ऑफिशियल सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
चरण 2: ‘परीक्षा संगम’ पोर्टल के अंतर्गत ‘एडमिट कार्ड’ लिंक चेक करें.
चरण 3: प्राइवेट स्टूडेंट्स अपना एप्लीकेशन नंबर, पिछला रोल नंबर या उम्मीदवार का नाम दर्ज करें. रेगुलर स्टूडेंट्स को सहायता के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.
चरण 4: एक बार जब आपके डिटेल्स वेरिफाई हो जाएं तो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
चरण 5: परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी ले जाना न भूलें क्योंकि इसके बिना प्रवेश सख्त वर्जित है.
सीबीएसई एडमिट कार्ड आईडी क्या है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड प्रत्येक स्टूडेंट को छह-अक्षरों के कोड वाला एडमिट कार्ड आईडी जारी करता है. यह अनूठा कोड एडमिट कार्ड के एक्सेस के लिए जरूरी है और परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए अनिवार्य है. स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड में 6 अक्षरों का कोड जरूर चेक कर लेना चाहिए. अगर स्टूडेंट्स यह कोड भूल गए हों तो वे इसे सीबीएसई की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं या अपने नाम, माता के नाम, रोल नंबर और स्कूल कोड के प्रारंभिक अक्षरों का इस्तेमाल करके पुनः बना सकते हैं. स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने तक अपना एडमिट कार्ड आईडी जरूर सुरक्षित रखना चाहिए.