CBSE Board Exam 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की परीक्षा रांची के परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा एक घंटे देर से शुरू हुई। कुछ अभिभावकों ने प्रश्न पत्रों की कमी के आरोप लगाए। सीबीएसई ने समस्या को सुलझाया और साथ ही पेपर पूरा करने के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया गया।
CBSE Board Exam 2025
पूरे देश की तरह झारखंड में भी शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हुईं। हालांकि रांची में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र पर एग्जाम एक घंटे की देर से शुरू हुआ। कुछ अभिभावकों ने बताया कि यह देरी प्रश्न पत्रों की कमी के कारण हुई। रांची के एक परीक्षा केंद्र पर यह घटना घटी। केंद्र अधीक्षक ने बताया कि देरी तकनीकी समस्याओं के कारण हुई थी हालांकि सीबीएसई ने समय पर इन समस्याओं का समाधान कर दिया।
छात्रों को अतिरिक्त समय भी दिया गया। इस केंद्र पर लगभग 500 छात्र परीक्षा देने के लिए रजिस्टर्ड थे। एक अभिभावक ने दावा किया, ‘केंद्र पर कुछ छात्रों के लिए प्रश्न पत्रों की कमी के चलते परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी। यानी प्रश्न पत्र कम थे, इसलिए परीक्षा देर से शुरू हुई।’
CBSE Board Exam 2025
एक रिपोर्ट के अनुसार अपना नाम बताने से इनकार करते हुए केंद्र अधीक्षक ने परीक्षा में हुई देरी को लेकर कहा, ‘सीबीएसई ने इस समस्या का तुरंत समाधान कर दिया, और छात्रों को अतिरिक्त समय देकर परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।’ पीटीआई की ओर से सरला बिड़ला स्कूल की सीबीएसई समन्वयक और प्रधानाचार्य परमजीत कौर से बार-बार कोशिश करने के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। उनकी टिप्पणी नहीं मिल पाई।
CBSE Board Exam 2025 : रांची और खूंटी जोन के 31 हजार से अधिक छात्र इन परीक्षाओं का हिस्सा हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शनिवार को कक्षा 10 की परीक्षाएं अंग्रेजी (कम्युनिकेटिव) और अंग्रेजी (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) शुरू हुईं। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होनी थी और दोपहर 1:30 बजे समाप्त होनी थी।