Neet Paper Leak का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अभी भी रडार से दूर, CBI ने सारे नेटवर्क सक्रिय किए

Education Exam Preparation Neet

Neet Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की गतिविधियां लगातार जारी है.अभी तक इस मामले में गिरफ्तार 49 आरोपियों में से 40 के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.लेकिन इस कांड का मास्टर माइंड माने जाने वाले संजीव मुखिया अभी भी सीबीआइ के रडार से दूर है. सीबीआइ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संजीव मुखिया के संबंध में जांच एजेंसी को कई अहम जानकारियां मिली हैं.
सीबीआई ने अपने तमाम नेटवर्क को सक्रिय किया :  Neet Paper Leak

जांच एजेंसी को जो जानकारी मिली है उसके आधार पर संजीव मुखिया को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए सीबीआइ ने अपने सारे नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि मुंबई से गिरफ्तार साल्वर रौनक राज और भुवनेश्वर से गिरफ्तार रंजीत, अमित और धीरेंद्र से पूछताछ के दौरान मुखिया के बारे में कुछ प्रमाण मिले थे,जिसके आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी संजीव मुखिया की गिरफ्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

एनआइटी जमशेदपुर के पंकज कुमार ने ओयसिस स्कूल से लीक किया था पेपर

 

Neet Paper Leak  सीबीआइ द्वारा दायर चार्जशीट में एनआइटी जमशेदपुर के छात्र पंकज कुमार को मुख्य तौर पर प्रमुख आरोपियों में से एक रूप में पेश किया है.चार्जशीट के अनुसार हजारीबाग के ओयसिस स्कूल के प्रिंसिपल अहसानुल और वाइस प्रिंसिपल इमतियाज आलम की मदद से जमशेदपुर एनआइटी के छात्र पंकज कुमार ने नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक किया था.पंकज ने स्कूल के स्ट्रांग रूम से नीट यूजी का पेपर,नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के ट्रंक को विशेष तरीके और विशेष टूल से खोलकर फोटो खींच लिया था.पेपर परीक्षा केंद्र पर पांच मई को होने वाली परीक्षा के लिए एक दिन पहले लाये गये थे.उसके बाद पंकज ने उसे हजारीबाग गेस्ट हाउस में बैठे सुरेंद्र कुमार शर्मा को सौंप दिया.शर्मा ने पेपर गेस्ट हाउस में बैठे साल्वर को दिये गये थे.

सीबीआइ को मिले थे 21 मोबाइल फोन : Neet Paper Leak

Neet Paper Leak  मामले में आरोपियों द्वारा उपयोग में लाये गये 21 मोबाइल फोन को भी बरामद किया.दिचलस्प यह है कि सभी मोबाइल अलग-अलग जगह पर पानी में फेक दिये गये थे.इस केस में जैसे-जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ेगा कुछ और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा सकती है.

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *