NCERT

NCERT की वेबसाइट पर SATHEE योजना शुरू, JEE Main व NEET छात्रों की तैयारी की राह होगी आसान

Education Medical Education Neet
  • NCERT  ने अपनी वेबसाइट पर इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर इंट्रेंस एग्जाम (साथी) योजना की शुरुआत की है। जेईई मेन, नीट, एसएससी अभ्यर्थियों को तैयारी में आसानी होगी।

अब इंजीनियरिंग-मेडिकल, बैंकिंग-एसएससी समेत अन्य की तैयारी करने वाले छात्रों की कोचिंग की राह आसान होने वाली है। इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को न तो मोटी फीस खर्च करनी होगी और न ही शिक्षण संस्थानों में भेड़-बकरियों की तरह एक साथ हजारों की संख्या में बैठकर पढ़ने में परेशानी होगी। इन परीक्षाओं की तैयारी करने में अब छात्रों की मदद ‘साथी’ करेगा। दरअसल, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT ) ने अपनी वेबसाइट पर इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर इंट्रेंस एग्जाम (साथी) योजना की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराकर देश की नामी गिरामी शिक्षण संस्थानों के प्रोफेसर, विषय विशेषज्ञ व वहां पढ़ रहे छात्रों का मार्गदर्शन निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। बड़ी संख्या में इस प्लेटफॉर्म पर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ ले रहे हैं।

NCERT  ने यह पहल आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर की है।

इसके तहत NCERT के इस पोर्टल पर आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी व एम्स के प्रोफेसर तथा अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक और वहां पढ़ने वाले छात्रों से पोर्टल पर रजिस्टर्ड छात्र अपने सवाल पूछ सकेंगे। अपने विषय के संबंधित पाठ की समस्याओं का समाधान पाएंगे। एनसीईआरटी ने यह सुविधा हिंदी-अंग्रेजी, तेलुगू-मराठी समेत अन्य भाषाओं में भी छात्रों के लिए उपलब्ध कराई है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद आईआईटी कानपुर के सहयोग से एनसीईआरटी ट्यूटोरियल्स के माध्यम से यह पहल कर रहा है। सुविधा एनसीईआरटी की वेबसाइट पर मिलेगी।

उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत रविवार और सरकारी छुट्टियों के दिन को छोड़कर अन्य सभी दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक पोर्टल पर रजिस्टर्ड छात्रों को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी सूचना एनसीईआरटी ने अपनी वेबसाइट पर भी दी है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस निशुल्क कोचिंग की सुविधा मिल सके इसके लिए इसे निशुल्क रखा गया है।

NCERT की यह विशेष पहल है। इससे इंजीनियरिंग-मेडिकल, बैंकिंग-एसएससी समेत अन्य की तैयारी करने वाले छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी। नामी शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से निशुल्क कोचिंग के लिए उपलब्ध हैं। – अनिल कुमार, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी (सीबीएसई)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *