17 जुलाई को हो सकता है NEET-UG का आयोजन:

 471 total views

नई दिल्ली:  मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले लिए आयोजिसने वाली नीट-यूजी (नेशनल एसबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरट) का आयोजन इस साल जुलाई में होगा। ज्यादा उम्मीद है कि 17 जुलाई को इसका आयोजन कराया जा सकता है, क्योंकि उस रविवार है। कोरोना संकट से पहले परीक्षा के पहले सप्ताह में आयोजित होती थी। पिछले साल यह परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते सितंबर में आयोजित हुई थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक नीट यूजों का कार्यक्रम भी अगले हफ्ते तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चर्चा की जा रही है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया। जाएगा। एनटीए ने नीट को लेकर यह तेजी ऐसे समय दिखाई है। जब बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं मई में खत्म हो रही है। साथ ही जेईई मेन भी मई में खत्म हो रहा है। ऐसे में छात्रों की निगाहें नीटयूजी के आयोजन टिकी थीं।

Leave a Reply

Call Us : +91-8800265682