कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में चल रही नीट यूजी काउंसिलिंग 2021-22 बैच में सोमवार तक 630 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। सोमवार को 221 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रमाणपत्रों के आन लाइन सत्यापन में सर्वर स्लो होने से थोड़ी दिक्कत रही है। मंगलवार को रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है।
नोडल अधिकारी और पैथोलॉजी विभागायक्ष प्रो. सुमनलता वर्मा ने बताया कि एमबीबीएस का नया बैच दो फरवरी से शुरू होना प्रस्तावित है। अभी रजिस्ट्रेशन व प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम चल रहा है। इसके बाद मेरिट के आधार पर प्रदेश के सभी 25 मेडिकल कॉलेजों और राजकीय डेंटल कॉलेजों के लिए अभ्यार्थी च्वाइस लाक कर सकेंगे। प्रो. वर्मा के मुताबिक प्रक्रिया सरल कर दी गई है ताकि न तो अभ्यार्थियों और न ही उनके अभिभावकों को किसी तरह दिक्कत हो। एक हाल में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है तो ऑडिटोरियम में वह खुद टीम के साथ बैठकर आनलाइन सत्यापन का काम देख रही हैं।