अगले साल समय पर ही होगी जेईई और नीट
747 total views
नई दिल्ली कोरोना संकट के चलते इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित उच्च शिक्षण संस्थानों के लड़खड़ाए शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने की पहल तेज हो गई है। फिलहाल जो नई रणनीति बनाई गई है, उसमें कोरोना जैसा कोई नया संकट पैदा नहीं हुआ तो अगले साल यानी वर्ष 2022 में जेईई और नीट अपने तय समय पर ही होगी। वहीं इन संस्थानों में इस साल होने वाली दाखिला प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने पर भी जोर दिया गया है।
” शिक्षा मंत्रालय ने यह पहल उस समय तेज की है, जब उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र अपने तय समय से करीब तीन से चार महीने देरी से चल रहा है। वैसे तो दाखिले की यह प्रक्रिया जुलाई-अगस्त तक हर साल पूरी हो जाती थी, लेकिन अभी यह नवंबर-दिसंबर तक खिच रही है।